बुजुर्ग को पीटने वाला ट्रैफिक टीआई लाइन अटैच
इंदौर। वाहनों की तलाशी के दौरान यातायात पुलिस थाने के प्रभारी ने यहां एक वरिष्ठ नागरिक से सरेआम बदसलूकी, गाली-गलौज और मारपीट की। इस वाकए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की तीखी आलोचना के बीच यातायात थाना प्रभारी को मैदानी ड्यूटी से हटा दिया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने यातायात थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप ओझा को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने बताया कि इस बात की विस्तृत जांच की जा रही है कि यह घटना किन हालात में सामने आई।
शहर के राजेंद्र नगर इलाके में यातायात पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को एक बुजुर्ग ने अपनी गाड़ी की चाबी निकाले जाने का विरोध किया। बदसलूकी से आहत बुजुर्ग ने ओझा से पूछा कि यातायात पुलिस किस अधिकार के तहत कुछ गाड़ियों की चाबियां निकाल रही हैं, जबकि कुछ वाहन चालकों को बगैर तलाशी के ही जाने दिया जा रहा है।
बहस के दौरान आपा खोते हुए यातायात थाना प्रभारी ने बुजुर्ग को अपशब्द कहे और उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे सड़क पर पुलिस के लगाए बैरिकेड से टकराकर नीचे गिर गए। इसके बाद भी पुलिस अफसर का कोप शांत नहीं हुआ और उसने बुजुर्ग को लगातार थप्पड़ मारे।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस वाकए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो वायरल हो चुका है और इससे पुलिस को आम लोगों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।