मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. surjit singh chadha became indore city congress president
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (18:25 IST)

सुरजीत सिंह चड्ढा बने इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव में थे टिकट के दावेदार

Surjit Singh Chadda
इंदौर। indore city congress president : लंबी खींचतान के बाद कांग्रेस ने इंदौर शहर के लिए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा इस पद पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा की नियुक्ति कर दी गई। पिछले 6 महीने से कुर्सी खाली पड़ी हुई थी।

चड्डा आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट के दावेदारों में थे। चड्ढा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में दावेदारी कर रहे थे। भोपाल में मोनू सक्सेना, खंडवा ग्रामीण में अजय ओझा, खंडवा शहर में मनीष मिश्रा की भी नियुक्ति हाथोंहाथ कर दी गई। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नेताओं में खूब खींचतान चल रही थी। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पायलट तैयार, राजस्थान चुनाव में 'परंपरा' तोड़ने के लिए कसी कमर