रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Session organized on cyber security for HIV victims
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (19:44 IST)

एचआईवी पीड़ितों के लिए साइबर सुरक्षा पर सत्र का आयोजन

Cyber Security Session
Cyber Security Session: इंदौर। पवित्र आत्मा सेविका संघ 'विश्वास' ने अपने छावनी स्थित परिसर मे एचआईवी (एड्स) पीड़ितों के लिए के लिए बाल-दिवस एवं दीपावली मिलन-समारोह के अवसर पर साइबर-सुरक्षा सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में महिलाएं, पुरुष, बच्चे व संस्था के सदस्यों सहित कुल 92 लोगों ने हिस्सा लिया। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर साइबर सुरक्षा ट्रेनर प्रो. गौरव रावल व सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री सारिका श्रीवास्तव थीं। सत्र की शुरुआत संस्था की निर्देशिका सिस्टर रोसिना ने अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। उन्होंने पवित्र आत्मा सेविका संघ 'विश्वास' इंदौर द्वारा एचआईवी-एड्स पीड़ितो के लिए किए जा रहे कार्यों का ब्योरा दिया।
 
प्रो. रावल ने सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करने और डीप-फ़ेक जैसे नए-नए साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उससे सतर्क रहने के बारे में आवश्यक टिप्स दिए। सारिका श्रीवास्तव जो कि मेहनतकश महिलाओं, बच्चों के संवैधानिक अधिकारों व जागरूकता कार्यकर्ता हैं, बाल अधिनियम और बाल दुर्व्यवहार पर भी बात की, जो की समाज के कमजोर क्षेत्रों में उत्पन्न हो रहे हैं।
 
प्रो. रावल ने साइबर अपराध की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए स्थानीय पुलिस और क्राइम-ब्रांच से के साइबर-हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर बच्चों ने मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सत्र का संचालन सुश्री कल्पना अटवाड़े ने किया व आभार मार्टिन स्वामी ने माना।