1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Reward amount doubled for arrest of Anwar Qadri
Last Updated :इंदौर (मध्यप्रदेश) , शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (15:11 IST)

लव जिहाद मामला : फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी पर इनामी राशि दोगुनी

Anwar Qadri
Love Jihad case: इंदौर में पुलिस ने लव जिहाद (love jihad) के कथित वित्तपोषण के मामले में महीनेभर से फरार कांग्रेस के एक पार्षद की गिरफ्तारी पर घोषित इनाम की रकम 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया (Rajesh Dandotia) ने बताया कि लव जिहाद के कथित वित्तपोषण के मामले में स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी (Anwar Qadri) उर्फ डकैत की गिरफ्तारी पर पुलिस के एक उपायुक्त ने 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया था।ALSO READ: Indore : कांग्रेस पार्षद ने की लव जिहाद के लिए फंडिंग, FIR दर्ज, आरोपी फरार
 
धर्मांतरण के लिए कादरी ने 3 लाख रुपए दिए थे : दंडोतिया ने बताया कि इनाम की इस रकम को पुलिस के एक अतिरिक्त आयुक्त ने बढ़ाकर 20,000 रुपए कर दिया है। अगर अगले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार नहीं होता है तो उसकी संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शहर के 2 युवकों- साहिल शेख और अल्ताफ शाह ने जून के दौरान पुलिस की पूछताछ में कथित तौर पर स्वीकार किया था कि युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरित कराने के लिए उन्हें कादरी ने कुल 3 लाख रुपए दिए थे और यह रकम उन्होंने युवतियों पर खर्च की थी।ALSO READ: हां, हमें हिंदू लड़कियों को फंसाने के पैसे मिलते थे, इंदौर लव जिहाद में 2 आरोपियों के चौंकाने वाले खुलासे
 
दुष्कर्म और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था : अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों को अलग-अलग मामलों में 2 युवतियों से दुष्कर्म और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के बयान के आधार पर कादरी के खिलाफ धन के दम पर धर्मांतरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद कादरी फरार हो गया था।ALSO READ: भोपाल के चर्चित लव जिहाद रेप केस में पहला चालान पेश. पीड़िता को बहन कह कर बनाया हवस का शिकार
 
अधिकारी ने बताया कि कादरी के फरार होने के बाद जिला प्रशासन ने सार्वजनिक शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्षद को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था। उन्होंने बताया कि कादरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 'लव जिहाद' शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन यह दावा करने के लिए करते हैं कि मुस्लिम पुरुष अन्य धर्मों की महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरित करने के लिए प्रेम के जाल में फंसाते हैं।(भाषा)ALSO READ: 5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच
 
Edited by: Ravindra Gupta