गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. people force zomato delivery boy remove his Santa attire in indore
Last Updated : गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (09:45 IST)

सांता क्लॉज बनकर निकला Zomato का डिलीवरी बॉय, हिंदू संगठन के लोगों ने उतरवाए कपड़े

zomato boy
indore news in hindi : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्रिसमस पर्व पर सांता क्लॉज बनकर फूड डिलीवरी करना जोमैटो के एक कर्मचारी को खासा महंगा पड़ गया। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने इस फूड डिलीवरी बॉय को सड़क पर रोका और दबाव डालकर बीच सड़क पर ही दबाव डालकर उसके कपड़े उतरवा दिए। 
 
भंवरकुआं और टावर चौराहे के बीच के बीच जोमेटो के कई डिलीवरी बॉय खड़े थे। इनमें से कुछ सांता क्लॉज की ड्रेस पहने थे। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता यह देख नाराज हो गए। उन्होंने एक डिलीवरी बॉय को रोक लिया।
 
इसके बाद हार्डिया ने कहा कि जोमैटो से सबसे ज्यादा डिलीवरी हिंदू करवाते हैं। हिंदू त्योहारों पर भगवा पहनकर क्यों नहीं जाते हो। यह ड्रेस पहनकर हिंदूओं को क्या संदेश दोगे। इस पर एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें यह ड्रेस कंपनी की ओर से पहनने के लिए दी गई थी।
 
मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर धार्मिक संदेश देने की बात है तो हिंदू त्योहारों के दौरान भी ऐसे ही संदेश दिए जाने चाहिए, न कि केवल ईसाई और मुस्लिम त्योहारों पर। बहरहाल मंच के कार्यकर्ताओं के दबाव में कर्मचारी को सांता क्लाज की ड्रेस उतारनी पड़ी।     
हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हिंदू संगठन की हर हरकत पर नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया कि 25 दिसंबर को डिलीवरी बॉय के सांता क्लॉज की ड्रेस पहनने में गलत क्या है? 
edited by : Nrapendra Gupta