मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Kunti Mathur Smriti Natya Samaroh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (12:27 IST)

कुंती माथुर स्मृति नाट्य समारोह : इंदौर के नाट्य प्रेमी 14 दिसंबर से फिर उठाएंगे तीन दिवसीय नाटकों का आनंद

कुंती माथुर स्मृति नाट्य समारोह : इंदौर के नाट्य प्रेमी 14 दिसंबर से फिर उठाएंगे तीन दिवसीय नाटकों का आनंद - Kunti Mathur Smriti Natya Samaroh
इंदौर। कुंती माथुर स्मृति नाट्य समारोह अपने 6ठे वर्ष में कदम रखते हुए फिर से इंदौर के रसिकों के लिए नए नाटकों की प्रस्तुति लेकर आया है। 'सूत्रधार' द्वारा आयोजित इस नाट्य समारोह में एकांकी और एकल दोनों तरह के नाटक म‍ंचित किए जाएंगे। नाटकों का मंचन कुंती माथुर सभागृह में ही होगा।
 
 
14 से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में 7 नाटक खेले जाएंगे। रोचक बात यह है कि इस 3 दिवसीय समारोह में न केवल एकांकी एवं एकल नाटकों की प्रस्तुति दी जाएगी, बल्कि एक मालवी नाटक की भी प्रस्तुति मालवा थिएटर की ओर से दी जाएगी। वहीं केवल एक ही एकल नाटक की प्रस्तुति नाट्य भारती इंदौर द्वारा दी जाएगी तथा दूसरी ओर 16 दिसंबर को समापन ब्लैक पर्ल आर्ट्स नाटक समूह दिल्ली की प्रस्तुति से होगा।
ये भी पढ़ें
सोने की छत वाले शाही महल में रहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, पत्नी रह चुकी हैं दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाओं में शामिल, जानिए ये बातें...