• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. khajarana ganesh mandir laddu prasad packing
Last Modified: मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (10:33 IST)

खजराना मंदिर में नई आकर्षक पैकिंग में मिलेगा लड्डू प्रसाद

khajarana ganesh mandir
Khajarana news in hindi : इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति नई आकर्षक पैकिंग में लड़्डू प्रसाद बेचने की तैयारी कर रही है।
 
मंदिर परिसर में लड्डुओं की दुकानों पर 450 से लेकर 500 रुपए तक प्रति किलो भक्तों को चढ़ाने के लिए लड्डू बेचे जा रहे हैं। जबकि शुद्धता की 100% गारंटी के साथ खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मात्र 320 रुपए प्रति किलो बेसन के लड्डू बेचने के लिए काउंटर खुला है। इसके बावजूद भी इस काउंटर से कम भक्त ही लड्डू प्रसाद नहीं खरीदते हैं।
 
प्रबंध समिति द्वारा इस पर विचार किया गया तो पाया गया कि लड्डू प्रसाद विक्रय के लिए की जा रही पैकिंग आकर्षक नहीं होने के कारण भी भक्ति प्रबंध समिति की दुकान से कम ही लड्डू खरीदते हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर लड्डू प्रसाद की पैकिंग को अब बदला जा रहा है।
 
laddu prasad
अब भंवरी लाल, उत्तम भोग जैन मिठाई भंडार जैसे शहर के जानी मानी मिठाई की दुकान जैसी आकर्षक पैकिंग में खजराना गणेश मंदिर का लड्डू प्रसाद विक्रय किया जाएगा। इसके लिए भंवरी लाल मिठाई वालों द्वारा निशुल्क पैकिंग उपलब्ध कराया जाएगा। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी में 100 अंकों का उछाल