जीतू पटवारी को उत्तम यादव मामले में मिली अग्रिम जमानत
इंदौर। चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव वाले मामले में गुरुवार को विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को अग्रिम जमानत मिल गई है। विधायक पटवारी को भोपाल स्थित विशेष अदालत से यह जमानत मिली है।
पटवारी की ओर से अभिभाषक अजय गुप्ता और जय हार्डिया ने भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसके बाद कोर्ट ने पटवारी को 50 हजार रुपए की राशि पर अग्रिम जमानत दी है।
गौरतलब है कि नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने राजेंद्र नगर थाने में जीतू पटवारी पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कराया था।
लोकायुक्त को रिश्वत लेते पकड़ा : लोकायुक्त इंदौर की टीम ने 2 जगह रिश्वत लेते अधिकारियों को पकड़ा है। पहली कार्रवाई डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने राऊ क्षेत्र में की है, जहां पटवारी अमर सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। दूसरी कार्रवाई डीएसपी यादव ने सहकारिता विभाग में की है, जहां संतोष जोशी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।