दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को नया मंच देगा 'हुनर में निखार'
दिव्यांग बच्चों की नृत्य एवं संगीत प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से 'हुनर में निखार' 18 नवम्बर को आनंद मोहन माथुर सभागृह में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लायंस क्लब इंदौर चिंतन एवं मां अहिल्या सेवा संस्थान द्वारा इस संबंध में प्रीतम लाल दुआ सभा गृह में ऑडिशन लिया गया।
कार्यक्रम के आयोजक वैभव कारा एवं डॉ. आरती मेहरा ने बताया की इंदौर शहर के विभिन्न दिव्यांग बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसमें चयनित बच्चो को इंदौर शहर के संगीत एवं नृत्य के वरिष्ठ कलाकार प्रशिक्षित कर प्रतियोगिता के लिए तैयार करेंगे। साथ ही प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों की कला को निखारने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण क्लब द्वारा प्रायोजित किया जाएगा।
इंदौर शहर में पहली बार दिव्यांग बच्चों के लिए इस तरह की नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं और क्लब द्वारा इसे प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा जिससे शारीरिक रूप से अक्षम बच्चो की प्रतिभा को उचित स्थान प्राप्त होगा।