गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. fire in Indore
Written By
Last Modified: इंदौर , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (10:41 IST)

इंदौर में भीषण आग, 400 दोपहिया वाहन खाक

इंदौर में भीषण आग, 400 दोपहिया वाहन खाक - fire in Indore
इंदौर। इस्तेमाल की गई गाड़ियों का कारोबार करने वाली तीन दुकानों में रविवार तड़के भीषण आग से यहां करीब 400 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अग्रसेन चौराहे के पास मुख्य सड़क पर स्थित एक दुकान में आग लगी। विकराल लपटों ने देखते ही देखते इससे एकदम सटी दो अन्य दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया।
 
उन्होंने बताया कि अग्निकांड की शिकार तीनों दुकानें लोहे की चादरों से बनी थीं और इनमें वाहनों को एक-दूसरे से एकदम सटाकर खड़ा किया गया था। इससे लपटें तेजी से फैलीं और गाड़ियों ने बेहद जल्दी आग पकड़ ली। अग्निकांड में इन वाहनों से जुड़े दस्तावेज भी राख हो गए।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा) 
चित्र : फाइल फोटो 
ये भी पढ़ें
मन की बात में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी, जानिए खास बातें...