• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. couple from indore missing in meghalaya not found yet
Last Updated : मंगलवार, 27 मई 2025 (19:45 IST)

मेघालय में लापता हुए राजा और सोनम का नहीं मिला अब तक सुराग, सीएम मोहन यादव ने की मेघालय सीएम से बात

raja sonam
इंदौर से घूमने मेघालय गए और वहां रहस्‍यमयी तरीके से लापता हुए पति पत्‍नी राजा और सोनम का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। इंदौर से गए उनके परिजन भी लगातार उन्‍हें खोजने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं मध्‍यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले में चिंता जाहिर की। उन्‍होंने मेघालय के सीएम से इस बारे में बात की है। मुख्यमंत्री यादव ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि मैने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों को निर्देश दिए है कि वे शिलांग पुलिस के संपर्क में रहे। उन्होंने लिखा कि हमारी प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल वापस आ जाए।

बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शादी के बाद इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए थे। लेकिन चार दिन से उनका कोई अता पता नहीं है। वे शिलांग में कहीं पहाडी इलाकों में किराए पर एक्‍टिवा लेकर घूमने निकले थे। बताया जा रहा है कि उनकी एक्‍टिवा लावारिस हालत में चाबी के साथ बरामद हुई है, लेकिन उनका कोई पता नहीं है। दोनों के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं।

यह मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से फोन पर चर्चा की है। संगमा ने कहा है कि शिलांग प्रशासन इस मामले में गंभीर हैं और दोनों का पता लगा रहे हैं

क्‍या है पूरी घटना : बता दें कि इंदौर से सप्ताहभर पहले राजा और सोनम मेघालय गए थे। वे शिलांग से शिलांग से 50 किलोमीटर दूर डबल डेकर रुट तक किराए पर ली गए स्कूटर से गए थे। इसके बाद दोनों लापता हो गए। दोनों के कॉल भी नहीं लग रहे है,जबकि किराए पर ली गई एक्टिवा पुलिस को मिल चुकी है। उसमें चाबी भी लगी हुई थी। शिलांग पुलिस पिछले तीन दिनों से उनकी खोजबीन में जुटी है। इंदौर से भी रघुवंशी परिवार के कुछ परिजन शिलांग पहुंच चुके है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें खोजा जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्र में किराए पर लिया गया उनका स्कूटर तो मिल गया, लेकिन दोनों के मोबाइल फोन नहीं मिले है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
कौन हैं एरोल मस्क, जो अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, क्या है एलन मस्क से संबंध?