• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. BSNL Start Free Divert Facility
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मार्च 2020 (23:09 IST)

BSNL की टेलीफोन कॉल डायवर्ट करने की Free सुविधा

BSNL
इंदौर। बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा 1 अप्रैल से प्रारंभ करने जा रहा है, जिसके तहत कोविड 19 कोराना वायरस के कारण व्यावसायिक प्रतिष्ठान और कार्यालयों के टेलीफोन कॉल डायवर्ट करने की मुफ्त सुविधा मिलेगी। इसका फायदा यह मिलेगा कि ग्राहकों के आने वाले महत्वपूर्ण कॉल्स पर सम्पर्क किया जा सकेगा।
 
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव सिंघल ने बताया कि 1 अप्रैल से बीएसएनएल जिले के ग्राहकों के लिए फ्री कॉल डायवर्ट सुविधा शुरू करने जा रहा है।

कोविड19 के कारण कार्यालय बंद होने से उनके महत्वपूर्ण कॉल छूटे नहीं, इसके लिए ग्राहक टेलीफोन पर आने वाले कॉल को मोबाइल पर रिसिव कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह सुविधा प्रारंभ करने हेतु इंदौर में 4 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नीरज तिवारी (9425919743) विक्की छाबड़िया (9425919797), आषीष टोप्पो (9425603487) और मौसम दीक्षित (9424565777) से सम्पर्क किया जा सकता है।
 
बीएसएनएल के महाप्रबंधक के अनुसार यह सुविधा 20 अप्रैल 2020 तक के लिए शुरू की गई है। अगर ग्राहक इस सुविधा को बंद कराना चाहते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर इसे बंद भी किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : दुनिया पर टूटा कोरोना का कहर, मौत का आंकड़ा 40 हजार के पार