मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Art Of Living
Written By WD Feature Desk

आर्ट ऑफ लिविंग इंदौर मनाएगा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य कार्यक्रम

दिव्य सत्संग, होम व विभिन्न आयोजनों के साथ होगा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

Ram Mandir Ayodhya
श्री राम मन्दिर मुद्दे में मध्यस्थ रहे आध्यात्मिक श्री श्री रवि शंकरजी  की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की इंदौर इकाई द्वारा 22 जनवरी की अयोध्या में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षणों को कार्यक्रमो की विविध श्रृंखला में 21 जनवरी को सुबह 9  गांधी हाल से वाहन रैली तथा 22 जनवरी को मनपसंद गार्डन पलासिया में सुबह 7 बजे प्रभात फेरी होगी 9 बजे से राम तारक होम तथा अयोध्या से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के साथ राम ध्यान भी किया जाएगा।
Ram Mandir Pran Pratishtha
सन्ध्या को राजबाड़ा परिसर में बंगलोर आश्रम से पधारे अंतरराष्ट्रीय गायिका सुश्री जागृति धनक जी के साथ दिव्य सत्संग दीपोत्सव के साथ  होगा। आयोजकों ने बताया यह कार्यक्रम सभी श्रीराम भक्तों के लिए खुला है।
ये भी पढ़ें
कौन हैं अनिल मिश्रा, जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निभा रहे हैं मुख्‍य यजमान की जिम्मेदारी?