मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 15 नए मामलों के साथ इंदौर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (23:24 IST)

15 नए मामलों के साथ इंदौर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा

Dengue | 15 नए मामलों के साथ इंदौर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर 15 नए मामले मिलने के बाद इस साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 415 पर पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने मंगलवार को बताया कि डेंगू के 15 नए मरीजों में 2 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं।

 
उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में इस साल जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 415 मरीजों में से एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की तादाद में महीनेभर से इजाफा दर्ज किया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
India China Standoff: उत्तराखंड में चीन की नापाक हरकत, घुसे PLA के 100 सैनिक