गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 2 youth arrested with opium and cocaine worth more than Rs 1 crore in Indore
Last Updated : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (14:38 IST)

इंदौर में 1 करोड़ से ज्यादा की अफीम और कोकीन के साथ 2 युवक गिरफ्तार

इंदौर में 1 करोड़ से ज्यादा की अफीम और कोकीन के साथ 2 युवक गिरफ्तार - 2 youth arrested with opium and cocaine worth more than Rs 1 crore in Indore
Indore Crime News: इंदौर में पुलिस ने कुल 1 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अफीम (opium) और कोकीन (cocaine) की तस्करी के आरोप में 2 युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस (police) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार तस्करों की पहचान ओंकार शेलके (18) और कुणाल सूर्यवंशी (20) के रूप में हुई है।
 
उन्होंने बताया कि बिना पंजीयन नंबर की महंगी मोटरसाइकल पर सवार युवकों के कब्जे से 95 ग्राम कोकीन और 1.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। दंडोतिया ने बताया कि नशे के अवैध बाजार में मादक पदाथों की इस खेप की कुल कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CM ममता बनर्जी को भारी पड़ेगी संदेशखाली हिंसा, क्या बंगाल में लगेगा राष्‍ट्रपति शासन?