• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. वेबदुनिया सिटी
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia

वेबासाईट देगी पर्यावरण संदेश

वेबासाईट देगी पर्यावरण संदेश -
पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए ुुु.ैजचपीॅनचहीा.र्बस वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। वेबसाइट के फांउडर मधुर टेमले ने बताया कि 'आई सेव प्लेनेट' नामक इस वेबसाइट का शुभारंभ महापौर कृष्णमुरारी मोघे द्वारा किया गया। इसके द्वारा जन-जन में जागृति फैलाई जाएगी और 'मैं इस प्लेनेट को कैसे बचा सकता हंॅू' के बारे में भी बताया जाएगा। श्री टेमले ने बताया कि वेबसाइट में अनेक बातें दी गई हैं जैसे- ट्रैफिक सिग्नल्स पर वाहन बंद कर दें, इलेक्ट्रिक उपकरण उपयोग न होने पर बंद कर दें। ई-मेल्स प्रिंट आउट न लें पेपर बचाएँ। प्लास्टिक बैग एवं पॉलिथीन का उपयोग बंद करें, इसके स्थान पर कागज अथवा कपड़े की थैली का उपयोग करें। कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें आदि।

फोटो- वेबासाईट नाम से जे इंदौर सिटी 8 जून में हैं।