शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. poori recipe
Written By

सर्दी के दिनों में नाश्ते में खाएं गुड़ की हेल्दी पूरियां...

सर्दी के दिनों में नाश्ते में खाएं गुड़ की हेल्दी पूरियां... - poori recipe
सामग्री : 
1 कप आटा (गेहूं का ), 1 बड़ा चम्मच घी, 1/2 कप गुड़ का घोल, चुटकीभर नमक, 1/4 छोटा चम्मच सौंफ और तलने के लिए घी अथवा तेल।
 
विधि : 
सबसे पहले गेहूं के आटे में नमक, 1 बड़ा चम्मच घी का मोयन व सौंफ अच्छी तरह मिला लें। अब गुड़ के पानी से कड़ा आटा गूंध लें। 10-15 मिनट ढंक कर रखें। 
 
अब गरम तेल अथावा घी में मध्यम आंच पर कुरकुरी पूरियां तल लें। ठंड के दिनों में लाभदायी गुड़ की ये पूरियां नाश्ते में पेश करें। 
 
ये भी पढ़ें
बाल कविता : दीपू का घोड़ा