मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Mathri
Written By

दिवाली की पारंपरिक मिठाई : खस्ता नमकीन मठरी

दिवाली की पारंपरिक मिठाई : खस्ता नमकीन मठरी - Mathri
सामग्री : 


 
500 ग्राम मैदा, 2 चम्मच अजवायन, स्वादानुसार नमक, मोयन के लिए 2-3 बड़े चम्मच गरम तेल, तलने के लिए तेल अलग से, फ्रेश दही आवश्यकतानुसार।
 
विधि : 
 
मैदे को छानकर उसमें अजवायन, नमक, तेल का मोयन डालकर अच्छीतरह मिक्स कर लें। अब मैदे को दही से कड़ा गूंध लें। इसकी बड़ी-बड़ी लोई बनाकर मोटा बेल लें। उस पर दो-तीन बार हाथ से तेल की परत घुमाकर लोई बना लें और बेलन से थोड़ी देर कूट लें। पुन: लोई बनाकर गोलाकर रोटी बेल लें। 
 
किसी छोटे ढक्कन की सहायता से उसकी मठरी बना लें। चाकू की सहायता से बीच में 2-4 जगह गोद लें। पूरी मठरी बन जाने के बाद तल लें। तैयार दही की खस्ता नमकीन मठरी को घर आए मेहमानों को परोसें। 

- राजश्री 
 
ये भी पढ़ें
दिवाली पर ऐसे बनाएं मैदे के मीठे पेठे, पढ़ें सरल विधि...