बाहरी मामलों में देश के नेताओं को समझदारी से काम लेना होगा। बाहर से चोट लग सकती है। भ्रष्टाचारी देश की साख पर बट्टा लगाएँगे। लेकिन सरकार सख्त कदम नहीं उठा पाएगी। नवम का गुरु स्वराशि मीन का होने से सुप्रीम कोर्ट अवश्य लगाम लगा सकती है। देश की जनता संयम से चलकर काम लेगी। लग्न पर गुरु की उच्च दृष्टि आगामी 6 माह में कोई कमाल दिखाने में अवश्य समर्थ होगी। मंगल की नीच दृष्टि लग्न पर जनता के लिए कष्टकारी रहेगी।