घूमने-फिरने के शौकीन दोस्तों को न्यू ईयर पर कोई गिफ्ट देना है? तो ये चीजें हैं बड़े काम की...
नए साल की शुभकामनाएं तो लोग एक-दूसरे को देते ही है, लेकिन अगर आपका कोई दोस्त आपके ज्यादा करीब है, जिसके साथ आपने कई यात्राएं की है या ऐसा कोई करीबी जो घूमने-फिरने का शौकीन है, तो इस न्यू ईयर पर उन्हें आप कोई ऐसा तोहफा दे सकते हैं, जो सफर के दौरान उनके काम आ सके और जिसे वे ट्रैवल करते हुए हमेशा अपने साथ ले जा सके।
आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ गिफ्ट के बारे में जो आपके घूमने-फिरने के शौकीन दोस्त को बहुत पसंद आएगे -
1 सनग्लासेज
सनग्लासेज केवल आपको स्टाइलिश ही नहीं दिखाते बल्कि सफर के दौरान आपकी आंखों को धूल-मिट्टी और तेज धूप से सुरक्षित भी रखते है। ट्रैवलिंग में अच्छे क्वालिटी के सनग्लासेस बहुत काम आते हैं।
2 फ्लास्क
सफर के दौरान फ्लास्क भी बहुत काम आता है, जिसमें आप चाय, कॉफी, पानी, सूप व अन्य कुछ भी भर सकते है। यदि पहाड़ी इलाकों व किसी ठंडी जगह पर सफर कर रहे हो, तब इसकी बहुत जरूरत पड़ती है।
3 स्विस आर्मी नाइफ
सफर के दौरान स्विस आर्मी नाइफ बहुत काम आते है। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद ट्रैवल बैग का टैग काटना हो या कोई फल काटना हो, ये नाइफ कई जगहों पर काम आ सकती है।
4 लकड़ी जलाने वाला स्टोव
सफर के दौरान ये स्टोव भी बहुत मददगार साबित होते है। ठंडी जगह पर इन्हें सर्दी से बचने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ ही इन्हें खाना-पकाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। छोटे साइज के स्टोव आसानी से कहीं भी कैरी किए जा सकते हैं।