• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. India finally pulls things back in WTC Final but Australia in drivers seat in totality
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जून 2023 (22:50 IST)

WTC Final में तीसरा दिन रहा भारत के लिए बेहतर लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मजबूत बढ़त

WTC Final में तीसरा दिन रहा भारत के लिए बेहतर लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मजबूत बढ़त - India finally pulls things back in WTC Final but Australia in drivers seat in totality
World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में India भारत ने Australia ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेखौफ अंदाज में क्रिकेट खेली और तीसरा दिन अब तक के टेस्ट मैच का सबसे बेहतर दिन गुजरा लेकिन कुल मिलाकर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी की 173 रनों की बढ़त के कारण कुल 296 रनों की बढ़त हो गई है। जिस पर भारत आज पहली पारी में ऑल आउट हुई। गौरतलब है कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट खोकर 123 रन बना चुकी है।

चाय से पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत लगभग पहली पारी जैसी ही रही जब डेविड वॉर्नर (1 रन) को केएस भरत ने सिराज की गेंद पर कैच कर लिया।  23रनों पर 1 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया चाय के लिए गई।

चाय के तुरंत बाद उमेश यादव की बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगाने की कोशिश में उस्मान ख्वाजा भी 13 रन बनाकर पवैलियन रवाना हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ 62 रनों की साझेदारी की।
रविंद्र जड़ेजा की गेंद पर प्रहार करने के चक्कर में स्टीव स्मिथ ने एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेला जिसके कारण वह 35 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए ट्रैविस हेड जिन पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने बाउंसरों की बौछार की।

हालांकि वह इस बार बाऊंसर की जगह स्पिनर पर आउट हुए और भारत को एक बड़ी सफलता मिल गई। कुल 14 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले हेड ने 2 छक्के जड़े। फिलहाल क्रीज पर कैमरन ग्रीन 7 और मार्नस लाबुशाने 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रविंद्र जड़ेजा ने 2 और उमेश और सिराज को 1-1 विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया ने की बॉल टेंपरिंग, इस पूर्व पाक खिलाड़ी ने पकड़ा (Video)