रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. David Miller raised questions on the schedule of Champions Trophy, said I will support New Zealand in the final
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (12:54 IST)

फाइनल में न्यूजीलैंड का समर्थन करने पर भारतीय फैंस का मिलर के लिए प्यार नफरत में बदला

मिलर ने चैंपियन्स ट्रॉफी के कार्यक्रम पर सवाल उठाए

david miller questions champions trophy schedule hindi news
पाकिस्तान और दुबई के बीच दो बार यात्रा करने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दूसरे सेमीफाइनल के कार्यक्रम से निराश दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर  (David Miller) अब भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद कर रहे हैं। मिलर ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के दौरान शानदार शतक जड़ा था।
 
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने मिलर के हवाले से कहा, ‘‘मैं आपके साथ ईमानदारी बरतूंगा। मुझे लगता है कि मैं न्यूजीलैंड का समर्थन करूंगा।’’
 
कराची में ग्रुप चरण का आखिरी मैच खेलने के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को अगली सुबह तड़के दुबई के लिए उड़ान पकड़नी पड़ी। हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप चरण के मैच के परिणाम आने तक दुबई में डेरा डालना पड़ा।
 
दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर रहा था और भारत के ग्रुप ए में चोटी पर रहने के कारण उसे सेमीफाइनल खेलने के लिए वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की 50 रन की हार के दौरान शतक जड़ने वाले मिलर ने कहा कि कार्यक्रम आदर्श नहीं है।

मिलर ने कहा, ‘‘यह भले ही एक घंटे और 40 मिनट की उड़ान है लेकिन कहने का मतलब यह है कि हमें ऐसा करना पड़ा। मैच के तुरंत बाद अगली सुबह हमें तड़के विमान पकड़ना पड़ा ताकि हम सही समय पर दुबई पहुंच सके।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘और सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना पड़ा। यह अच्छी स्थिति नहीं थी। ऐसा नहीं है कि हमने पांच घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास मैच के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए पर्याप्त समय था। लेकिन फिर भी यह कोई आदर्श स्थिति नहीं थी।’’
 
फाइनल रविवार को दुबई में खेला जाएगा।
 
मिलर की यह टिप्पणी उनके साथी रासी वान डेर डुसेन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेलने से भारत को फायदा होने का जिक्र किया था।

मिलर चाहते हैं कि भारत के खिलाफ फाइनल को न्यूजीलैंड जीते लेकिन उन्हें इस मैच के काफी करीबी होने की उम्मीद है।

मिलर ने कहा, ‘‘ दोनों ही बहुत अच्छी टीम हैं। भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उनकी टीम कितनी अच्छी है। वह पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके पास वास्तव में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यह शानदार मुकाबला होगा।’’

दक्षिण अफ्रीका पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में भारत से हार गया था और बुधवार को एक बार फिर नॉकआउट मैच में हारकर आईसीसी खिताब जीतने से महरूम रहा।  न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की 50 रन की हार के दौरान शतक जड़ने वाले मिलर ने कहा कि कार्यक्रम आदर्श नहीं है।
मिलर ने कहा, ‘‘यह भले ही एक घंटे और 40 मिनट की उड़ान है लेकिन कहने का मतलब यह है कि हमें ऐसा करना पड़ा। मैच के तुरंत बाद अगली सुबह हमें तड़के विमान पकड़ना पड़ा ताकि हम सही समय पर दुबई पहुंच सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना पड़ा। यह अच्छी स्थिति नहीं थी। ऐसा नहीं है कि हमने पांच घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास मैच के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए पर्याप्त समय था। लेकिन फिर भी यह कोई आदर्श स्थिति नहीं थी।’’

फाइनल रविवार को दुबई में खेला जाएगा।मिलर की यह टिप्पणी उनके साथी रासी वान डेर डुसेन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेलने से भारत को फायदा होने का जिक्र किया था।मिलर चाहते हैं कि भारत के खिलाफ फाइनल को न्यूजीलैंड जीते लेकिन उन्हें इस मैच के काफी करीबी होने की उम्मीद है।

मिलर ने कहा, ‘‘ दोनों ही बहुत अच्छी टीम हैं। भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उनकी टीम कितनी अच्छी है। वह पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके पास वास्तव में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यह शानदार मुकाबला होगा।’’दक्षिण अफ्रीका पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में भारत से हार गया था और बुधवार को एक बार फिर नॉकआउट मैच में हारकर आईसीसी खिताब जीतने से महरूम रहा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 170 रन की जरूरत थी।ब्रेसवेल ने वियान मुल्डर (08) को रविंद्र के हाथों कैच कराया जबकि फिलिप्स ने मार्को यानसेन (03) और केशव महाराज (01) की पारी का अंत किया।

मिलर ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने ओरोर्के पर चौके के साथ 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अंत में कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने अंतिम ओवर में जेमीसन पर दो चौके और एक छक्के के बाद अंतिम गेंद में दो रन के साथ 67 गेंद में शतक पूरा किया।लगभग अंतिम 13 ओवर में मिलन ने शतक बना लिया जिसके लिए उनकी खासी प्रशंसा हुई।

लेकिन जब उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड के समर्थन की बात की तो कई भारतीय फैंस ने उनकी आलोचना की और कई ने तो यह भी कह दिया कि आईपीएल से उनको निकाल देना चाहिए।