गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Champions Trophy KL Rahul is sure to be in the playing 11 against Bangladesh, Rishabh Pant was seen limping
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (14:07 IST)

बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में केएल राहुल का होना तय, ऋषभ पंत को लंगड़ाते हुए देखा गया

राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नेट पर बड़े शॉट लगाने पर ध्यान केंद्रित किया

बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में केएल राहुल का होना तय, ऋषभ पंत को लंगड़ाते हुए देखा गया - Champions Trophy KL Rahul is sure to be in the playing 11 against Bangladesh, Rishabh Pant was seen limping
ICC Champions Trophy 2025 :  फिनिशर की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले सोमवार को भारतीय टीम के दूसरे प्रैक्टिस सेशन में अपने बड़े शॉट लगाने के स्किल्स पर काम किया। अपनी तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले राहुल ने आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया।
 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं और ऐसे में 32 वर्षीय राहुल ज्यादा एक्टिव और पावर हिटिंग मानसिकता को अपनाते हुए दिखाई दिए।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 29 गेंद पर 40 रन की तेज पारी खेलने वाले राहुल को लगभग हर गेंद पर छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखा गया। पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार राहुल की भूमिका अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होगी जहां उन्हें शुरू से ही पारी को गति देने की जरूरत पड़ सकती है और उन्हें ‘रेंज हिटिंग’ का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता था।
 
हालिया श्रृंखला में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने भी अपने आक्रामक खेल पर काम किया।
 
इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय 87, 60 और 112 रन बनाकर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार ड्राइव और पुल सहित कई शानदार स्ट्रोक लगाए।
 
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी लय में दिखे। उन्होंने लेट कट और टच शॉट का अभ्यास किया।
 
भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने कौशल को निखारने में समय बिताया। वह गेंद को बल्ले के बीच से और देर से खेलने की कोशिश करते हुए आत्मविश्वास से भरे दिखे।

हालांकि रविवार को ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के शॉट पर घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया।
 
उन्होंने विकेटकीपिंग और फील्डिंग अभ्यास नहीं किया और जब वह बल्लेबाजी करने आए तो लय में भी नहीं दिखे।
 
सत्र की शुरुआत तीन टीम के बीच ‘डायरेक्ट हिट’ प्रतियोगिता से हुई।
 
रोहित की अगुआई वाली टीम तीन में पंड्या, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और श्रेयस थे। भारतीय कप्तान के निर्णायक थ्रो के बाद टीम विजयी हुई।
 
टीम एक में गिल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर जबकि टीम दो में कुलदीप यादव, राहुल, हर्षित राणा और कोहली शामिल थे।  (भाषा)


ICC Champions Trophy Team India Squad