मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. 5 Ways to Remove Holi Color
Written By

होली-रंगपंचमी के रंग निकालने के 5 आसान तरीके

होली-रंगपंचमी के रंग निकालने के 5 आसान तरीके - 5 Ways to Remove Holi Color
होली के पर्व पर रंगों से खेलना सभी को बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जब बात रंगों को छुड़ाने की हो तो यही रंग निकालना एक सजा की तरह ही लगता है।

आइए यहां जानते हैं होली के रंग निकालने के 5 सरल तरीके- 
 
1 खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और 1 चम्मच सिरका मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे को इससे साफ करें। आपके चेहरे पर लगे सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।
 
2 बेसन में नींबू और दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। लगभग 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह-हाथ धो लें।
 
3 अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो, 2 चम्मच जिंक ऑक्साइड और 2 चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर लेप तैयार करके इसे चेहरे पर लगाएं। अब स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें और 20-25 मिनट बाद साबुन लगाकर चेहरा धोएं। आपकी त्वचा पर लगा रंग उतर जाएगा।
 
4 संतरे के छिलके व मसूर की दाल व बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट बनाएं। अब इस तैयार उबटन को पूरी त्वचा पर लगाकर मसाज करें और चेहरा धो लें। आपकी त्वचा साफ होगी और उसमें निखार आएगा।
 
 5 जौ का आटा व बादाम का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाकर रंग को साफ करें। यह स्क्रब की तरह भी कार्य करेगा और रंग छुड़ाने में मददगार होगा। इस तरह बेहद आसान तरीके से आप होली पर अपना रंग निकाल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें
भांग का नशा चढ़ जाता है तो नोट कर लें उतारने के अचूक उपाय