बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. 5 Effective Remedies for Baldness
Written By

बिना किसी साइड इफेक्ट के गंजेपन से छुटकारा पाने के 5 उपाय

गंजापन
गंजेपन की समस्या पुरुषों में ज्यादा पाई जाती है। कई बार तो बेहद कम उम्र में ही कई पुरुषों के बाल बहुत अधिक झड़ने लगते है और धीरे-धीरे कुछ हिस्से के बाल पूरी तरह से गायब होने लगते है, तो कई बार पूरे सिर में ही गंजापन आ जाता है। आइए, आपको ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिन्हें आजमाकर आप गंजेपन की समस्या को रोक सकते है व ये उपाय इस समस्या को कम करने में मदद करेंगे -
 
1 आप हरे धनिये के रस से नियमित अपने सिर की मालिश करें।
 
2 आप आंवला पॉवडर में नारियल या चमेली का तेल मिलाएं और इस मिश्रण से सिर पर मालिश करें। ये उपाय भी गंजेपन से छुटकारा पाने में मददगार साबित होगा।
 
3 आंवले का नियमित किसी भी रूप में सेवन करें।
 
4 अनार के दानों, पत्तों और छिलकों को एक साथ पीस लें। अब इस पेस्ट में सरसों का तेल मिलाएं और इसे हल्की आंच पर पकाएं। जब सब चीजें पक जाएं और तेल बच जाए, तो इसे छान कर रख लें। अब इस तेल को नियमित रूप से बालों में लगाएं। इससे भी मदद मिलेगी।
 
5 नीम के तेल की 4-4 बूंदें नाक के दोनों छेदों में नियमित एक माह तक डालें।
ये भी पढ़ें
बचपन से ही दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते थे सुभाषचंद्र बोस