• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. त्वचा में लाएँ प्राकृतिक निखार
Written By WD

त्वचा में लाएँ प्राकृतिक निखार

गर्मियों में रहें मख्खन सी कोमल

त्वचा
प्रियंका शा
NDND
* अपनी त्वचा को संक्रमण से बचाने के लिए त्वचा की देखभाल जरूरी हैं। नीबू एक प्राकृतिक क्लींजर है। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में, एक चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच शहद और नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत निखर आती हैं और दाग-धब्बे दूर होते हैं।

* चिलमिलाती धूप में अधिक समय तक बाहर घूमने से शरीर पर काले-धब्बे पड़ जाते हैं, इसलिए घर से निकलते वक्त सन-स्क्रीन लोशन का इस्तेमाल जरूर करें।

* एक चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर दस मिनट के लिए लगाएँ और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा कांतिमय हो जाती हैं।

* कच्चे आलू को पीसकर चेहरे और हाथ-पैरों में लगाने से झुर्रियाँ दूर हो जाती है और आंखों के काले घेरे (डार्क-सर्कल्स) आसानी से दूर हो जाते हैं। खूबसूरत और बेदाग त्वचा के लिए आप नियमित रूप से क्लींजिंग, टोनिंग और मॉयस्चराइजिंग करें।

* अत्यधिक गर्मी के कारण या लू लगने से यदि आपकी त्वचा शुष्क हो गई हो तो थोड़े से मक्खन को पानी में फेंटकर लेप-सा बना लें और चेहरे पर लगाएँ। इस पैक से त्वचा नरम होगी और आराम मिलेगा।