गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

फूलों को रखें ताजा

वामा
ND
ND
फूलों को बहुत समय तक ताजा रखने के लि‍ए फूलदान में तीन चम्‍मच पि‍सा कोयला डाल दें।

फूलों को जहाँ भी रखें वहाँ के वातावरण में नमी व उचि‍त ताप की व्‍यवस्‍था होनी चाहि‍ए।

फूलों में आर्द्रता की कमी को पूरा करने के लि‍ए उन पर नि‍यमि‍त रूप से पानी का छि‍ड़काव करते रहें।

फूलों की उनकी नि‍श्चि‍त वृद्धि‍ होने के बाद कटिंग करनी चाहि‍ए।

फूलों में डाले जाने वाले पानी में थोड़ा सी मात्रा में एस्‍प्रीन का चूरा या नमक व चीनी डाल दी जाए तो फूल अधि‍क समय तक ताजा रहते हैं।