बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आप और आपका घर
  4. 7 ways to clean marble floor at home
Written By

घर पर लगे मार्बल की चमक बरकरार रखनी है तो अपनाएं ये 7 टिप्स

diwali cleaning
त्योहारों का मौसम है और सभी ने अपने घर की साफ-सफाई जोरो-शोरो से शुरू कर ही दी होगी। यदि आपके घर में सामान्य फर्श न होते हुए मार्बल लगा है, तब इसे साफ करते हुए आपको ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होगी, क्योंकि कोई भी गलत उत्पाद के इस्तेमाल से चमचमाते हुए मार्बल पर दाग़-धब्बे लग सकते है और यह पीला व काला पड़ सकता है।
 
तो आइए, जानते हैं मार्बल को साफ करने के कुछ टिप्स -
  
1. हर रोज मार्बल पर गुनगुने पानी का पोछा लगाएं और एक-दो कमरे का पोछा लगाने के बाद पानी को बदलते रहें।
 
2. यदि आप पूरे घर में एक ही पानी का इस्तेमाल करेंगे तो इससे धूल साफ होने की बजाए मार्बल पर जम जाएगी।
 
3. मार्बल साफ करने के लिए ऐसे क्लीनर का इस्तेमाल ही करें जिसका पी एच सात से ज्यादा ना हो।
 
4. मार्बल को सिरके और नींबू से कभी भी साफ ना करें। इनसे साफ करने पर फर्श पर निशान पड़ जाते हैं।
 
5. मार्बल साफ करने के लिए नर्म कपड़े या फिर स्पॉन्ज का ही इस्तेमाल करें। मार्बल बहुत नाजुक पत्थरों में से एक होता है, कठोर ब्रश से इसकी सफाई करने पर मार्बल खुरदरा हो सकता है।
 
6. आप मार्बल पर पड़े दाग को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड में कपड़ा भिगोकर दाग पर लगाएं। आधा घंटा इसी तरह रहने दें बाद में पानी से साफ कर लें।
 
7. बेकिंग सोड़े से मार्बल की सफाई आसानी से हो जाती है। इससे दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे।

 
 
ये भी पढ़ें
सबरीमाला मंदिर के बहाने : स्त्री का प्रवेश नहीं पर व्रत-उपवास सारे वही करें...