गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. होली
  4. holi upay in hindi
Written By WD

होली का उपाय घर की शांति के लिए...

Holi Puja in Hindi
घर में कई प्रकार के उपाय करने पर भी परेशानी समाप्त नहीं हो रही हो और घर में मुखिया या किसी सदस्य को बुरे सपने आते हो, डर लगता हो तो होली की रात्रि को गायत्री मंत्र का प्रयोग करें।  







सर्वप्रथम अपने घर के मंदिर में अगरबत्ती एवं दीपक लगा लें, शुद्ध आसान पर बैठें, अपने सामने गंगाजल रख लें, फिर गायत्री मंत्र से उस जल को अभिमंत्रित करके पूरे घर में छिड़क दें। घर में शांति हो जाएगी।  
 
अगर ऐसा लग रहा हो कि घर में प्रेत बाधा है तो निम्न मंत्र की 11 माला से जल अभिमंत्रित करके पूरे घर में जल छिड़क दें।

 

मंत्र
 
प्रनवउ पवन कुमार खाल बन पावक ज्ञान धन। 
जासु हृदय आगार बसहि राम सर चाप धर।।