मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. होली
  4. Holi Ka Upay
Written By

Holi ka upay : होली पर ऐसे प्रसन्न होंगे हनुमान जी, धन की नहीं रहेगी कमी

Holi
बस यह एक सरल उपाय होली पर आजमाएं और अपार धन पाएं 
 
 
यदि आर्थिक संकटों से मुक्ति चाहिए और अपार धन की लालसा है तो होली पर हनुमान जी के इस सरल प्रयोग को अवश्य आजमाएं... 
 
होलिका दहन के दिन हनुमानजी पर सिंदूर का चोला अवश्य चढ़ाएं और चोला चढ़ाने के बाद गुलाब के फूल की माला अर्पित करें। फिर इस माला से से एक फूल तोड़ कर, उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें।

ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होगी। बेशुमार धन-दौलत आगमन के रास्ते खुलने लगेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
Motivational Story : मजदूर जरूर हैं पर मजबूर नहीं, पिता के संघर्ष और बेटे की मेहनत की जिंदा तस्वीर