- लाइफ स्टाइल
» - साहित्य
» - कथा-सागर
तिनके का सहारा
-
रोहित जैन डूबनेवाले को इक ही तिनके का सहारा काफ़ी हैसमझदार को कहते हैं बस एक इशारा काफ़ी हैयूँ ही नहीं कहता हूँ मैं के इश्क़-मोहब्बत धोखा हैराह-ए-मोहब्बत पर मैने भी वक़्त गुज़ारा काफ़ी हैक्या ग़म है जो मिला नहीं वो तुमने जिस को चाहा थादरिया-ए-ज़िंदगी में तो बस यादों का किनारा काफ़ी हैसच ही है के कोई नहीं है साथ सदा देने वालाहमने भी इक दौर था जब सब ही को पुकारा काफ़ी हैऐ ख़ुदा तू नाज़ ना कर अपनी क़ायनात पे यूँसच्चाई दिखलाने को इक दर्द का मारा काफ़ी हैकब हमने माँगी थीं दुनिया की सारी खुशियाँ तारीक रात में हम को तो बस एक सितारा काफ़ी है।