- लाइफ स्टाइल
» - साहित्य
» - काव्य-संसार
- वही प्यार है
वही प्यार है
काव्य-संसार
भावना दामले प्यार क्या है भीड़ भरी निगाहों में भी जो आँखों से छलके, वही प्यार है। सूरज की सुनहरी किरणों के समान जो मन में उजास भर दें, वही प्यार है। जीने की अभिलाषा को जो उत्साह से सराबोर कर दे, वही प्यार है। प्रेम के एक पल में भी जो सारी जिंदगी जीने का अहसास करा दे, वही प्यार है। संकट के समय जो 'मैं हूँ ना' का विश्वास जगाए, वही प्यार है।