मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem

कविता : मैं अच्छी लड़की नहीं हूं

कविता : मैं अच्छी लड़की नहीं हूं - Poem
मैं अच्छी लड़की नहीं हूं
पर्दा नहीं करती, चुप्पी नहीं ओढ़ती
बराबरी से तुमसे, सवाल-जवाब करती हूं 
मैं अच्छी लड़की नहीं हूं।
 
मैं भी पढूंगी, आगे बढूंगी
सपनों को अपने, मैं पंख दूंगी
तुमसे इन सारे हक के लिए लड़ती हूं
मैं अच्छी लड़की नहीं हूं।
जुल्म नहीं सहती, खामोश नहीं रहती
हाथ जो उठाओ, तो हाथ पकड़ लेती हूं
मैं अच्छी लड़की नहीं हूं।
 
फब्तियां कसे कोई, पीछा करे कोई
बीच राह में आके हाथ पकड़ ले कोई
ऐसे सिरफिरों को वहीं शर्मशार करती हूं
मैं अच्छी लड़की नहीं हूं। मैं अच्छी लड़की नहीं हूं।
ये भी पढ़ें
ब्लड ग्रुप के अनुसार डाइट चार्ट, जरूर जानें...