कविता : मेरा भारत देश महान
प्रीति सोनी
जिसकी सुहानी सुबह है होती होती सुनहरी शाम है
वीर बहादुर जन्मे जिसमें मेरा भारत महान है
भारत की माटी के पुतले लोहे के माने जाते हैं
गांधी, नेहरू, सुभाष, तिलक इस नाम से जाने जाते हैं
मेरे देश की माटी ऐसी, जहां जन्म लेते भगवान
मेरा भारत देश महान, मेरा भारत देश महान
सोने के हैं दिन यहां, चांदी की हैं रात
नदियों में अमृत की धार,सुंदर-सुंदर घाट
फिर बने सोने की चिड़िया हम सबका है ये अरमान
मेरा भारत देश महान, मेरा भारत देश महान