रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. kabir

कबीर जयंती विशेष : यह वो जमीं है जहां नाज़ि‍ल कबीर होते हैं

कबीर जयंती विशेष : यह वो जमीं है जहां नाज़ि‍ल कबीर होते हैं - kabir
हर एक लफ्ज जो अपने लहू से धोते हैं 
हर एक हर्फ को खुशबू में फिर भिगोते हैं 
 
न हो मुश्क तो मुअत्तर(भीगा) है ये पसीने से 
इन्हीं के दम से जमाने जमाने होते हैं 
 
इन्हीं के नाम से जिंदा है ताबे-हिन्दुस्तां
इन्हीं के नाम नए सूरज उजाले बोते हैं 
 
जो लब खुलें तो पलट दें ये कायनात का नक्शा 
जो उठ गए तो नक्शे पे मीर होते हैं 
 
यहां कहां  जरूरत नए पयम्बर की 
यह वो जमीं है जहां नाज़ि‍ल कबीर होते हैं... 
ये भी पढ़ें
घर में रखें ये 5 फेंगशुई आइटम्स और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएं