बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Examples of Rap Poetry

वर्तमान परिस्थितियों पर कविता : आजादी जो हम में थी....

वर्तमान परिस्थितियों पर कविता : आजादी जो हम में थी.... - Examples of Rap Poetry
आजादी जो हम में थी, वह मैं में सिमट गई है,
अपराधी के कर में भइया, बाजी पलट गई है!
 
कामी, लोभी, लंपट है, सरकार चलाने वाले,
धर्मगुरु हैं व्यस्त रेप में, संस्कृति कौन संवारे।
 
अब घर में हम नहीं सुरक्षित, क्या बाहर की बात करें,
बात-बात पर चलती गोली, किसका हम सम्मान करें।
 
रेप, डकैती, हत्या, चोरी, होते सारे दिन में,
सीना ताने घूम रहे वह, छुपे हुए हम बिल में।
ये भी पढ़ें
पेट की सूजन कैंसर तो नहीं? जानें इन 5 कैंसर के बारे में