गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. साहित्य आलेख
  4. book launch hindi sahitya literature
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (16:28 IST)

साहित्यकार ज्योति जैन की दो पुस्तकों का विमोचन 4 अगस्त को

ज्योति जैन की 2 नव प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण 4 अगस्त को

book launch
book launch
शहर की जानीमानी साहित्यकार ज्योति जैन की दो पुस्तकों का विमोचन 4 अगस्त 2024 रविवार को जाल सभागार में सुबह 10:20 बजे होगा। वामा साहित्य मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि कथाकार गीताश्री शामिल होंगी तथा अध्यक्षता साहित्यकार पंकज सुबीर करेंगे।

ज्योति जैन की नव प्रकाशित पुस्तकों में 'श्वेत योद्धा' (उपन्यास) और 'कुछ चेहरे, कुछ यादें' (रेखाचित्र) हैं। उपन्यास 'श्वेत योद्धा' में उन्होंने जहां कोरोना काल में समर्पित चिकित्साकर्मियों की मन:स्थिति को रेखांकित किया है वहीं रेखाचित्र संग्रह  'कुछ चेहरे, कुछ यादें' में लेखिका ने अपने जीवन में आए व्यक्ति और घटना पर यादों के रेखाचित्र रचे हैं। कार्यक्रम का संचालन स्मृति आदित्य करेंगी। जानकारी वामा साहित्य मंच अध्यक्ष इंदु पाराशर ने दी।
ये भी पढ़ें
कितनी हेल्दी है आपकी हेयर ग्रोथ? जानिए इन आसान तरीकों से