शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. special jokes
Written By

कजूंस सेठ का यह जोक खूब देर तक हंसाएगा : मिठाई कहाँ है

कजूंस सेठ का यह जोक खूब देर तक हंसाएगा : मिठाई कहाँ है - special jokes
एक दिन एक बहुत बड़े कजूंस सेठ के घर में कोई मेहमान आया!!
 
कजूंस ने अपने बेटे से कहा,
 
आधा किलो बेहतरीन मिठाई ले आओ। बेटा बाहर गया और कई घंटों बाद वापस आया।
 
कंजूस ने पूछा मिठाई कहाँ है।
 
बेटे ने कहना शुरू किया-" अरे पिताजी, मैं मिठाई की दुकान पर गया और हलवाई से बोला कि सबसे अच्छी मिठाई दे दो। हलवाई ने कहा कि ऐसी मिठाई दूंगा बिल्कुल मक्खन जैसी।
 
फिर मैंने सोचा कि क्यों न मक्खन ही ले लूं। मैं मक्खन लेने दुकान गया और बोला कि सबसे बढ़िया मक्खन दो। दुकान वाला बोला कि ऐसा मक्खन दूंगा बिल्कुल शहद जैसा।
 
मैने सोचा क्यों न शहद ही ले लूं। मै फिर गया शहद वाले के पास और उससे कहा कि सबसे मस्त वाला शहद चाहिए। वो बोला ऐसा शहद दूंगा बिल्कुल पानी जैसा साफ।
 
तो पिताजी फिर मैंने सोचा कि पानी तो अपने घर पर ही है और मैं चला आया खाली हाथ।
 
कंजूस बहुत खुश हुआ और अपने बेटे को शाबासी दी। लेकिन तभी उसके मन में कुछ शंका उत्पन्न हुई।
 
"लेकिन बेटे तू इतनी देर घूम कर आया। चप्पल तो घिस गई होंगी।"
 
"पिताजी ये तो उस मेहमान की चप्पल हैं जो घर पर आया है।"
 
बाप की आंखों में खुशी के आंसू आ गए ।