रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. onion Joke
Written By

प्याज को मिला है भगवान का वरदान : यह चुटकुला आपका दिन बना देगा

प्याज को मिला है भगवान का वरदान : यह चुटकुला आपका दिन बना देगा - onion Joke
जब भगवान सारी सब्जियों को उनके गुण और सुगंध बांट रहे थे तब प्याज चुपचाप उदास होकर पीछे खड़ी हो गई। सब चले गए प्याज नहीं गई। वहीँ खड़ी रही। तब विष्णुजी ने पूछा, "क्या हुआ तुम क्यों नहीं जाती?"
 
तब प्याज रोते हुए बोली, "आपने सबको सुगंध और सुंदरता जैसे गुण दिए पर मुझे बदबू दी। जो मुझे खाएगा उसका मुंह बदबू देगा। मेरे साथ ही यह व्यवहार क्यों?"
 
*तब भगवान को प्याज पर दया आ गई। उन्होने कहा, "मैं तुम्हें अपने शुभ चिन्ह देता हूं। यदि तुम्हें खड़ा काटा जाएगा तो तुम्हारा रूप शंखाकार होगा और यदि आड़ा काटा गया तो चक्र का रूप होगा। यही नहीं सारी सब्जियों को तुम्हारा साथ लेना होगा, तभी वे स्वादिष्ट लगेंगी और अंत में तुम्हें काटने पर लोगों के वैसे ही आंसू निकलेंगे जैसे आज तुम्हारे निकले हैं। जब जब धरती पर मंहगाई बढ़ेगी तुम सबको रुलाओगी।*
 
*दोस्तों इसीलिए प्याज आज इतना रुला रही है उसे  भगवान का वरदान प्राप्त है।