• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mothers Day Joke
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (15:11 IST)

mothers Day Joke : मां के किरदार का यह मस्त चुटकुला खूब हंसाएगा आपको

mothers Day Joke : मां के किरदार का यह मस्त चुटकुला खूब हंसाएगा आपको - Mothers Day Joke
मां का किरदार : यह चुटकुला लोटपोट कर देगा आपको
 
एक बार सुपर मार्केट में एक 20-25 साल का नौजवान दाखिल हुआ!
वह कुछ ख़रीदारी कर ही रहा था कि उसे महसूस हुआ कि,
कोई औरत उसका पीछा कर रही है!
मगर उसने अपना शक समझते हुए नज़रअंदाज़ किया,
और ख़रीदारी में मसरूफ हो गया!
लेकिन वह औरत लगातार उसका पीछा कर रही थी!
अबकी बार उस नौजवान से रहा न गया!
वह अचानक उस औरत की तरफ मुड़ा और पूछा!
मां जी खैरियत है?
 
औरत बोली- बेटा, आपकी शक्ल मेरे मरहूम बेटे से बहुत ज्यादा मिलती-जुलती है!
मैं ना चाहते हुए भी आपको अपना बेटा समझते हुए आपके पीछे चल पड़ी!
और आप ने मुझे मां जी कहा तो, 
मेरे दिल के जज़्बात और खुशी बयां करने लायक नहीं!
 
औरत ने यह कहा और... 
उसकी आंखों से आंसू बहने शुरू हो गये!
नौजवान बोला- कोई बात नहीं मां जी आप मुझे अपना बेटा ही समझें!
वह औरत बोली- बेटा, क्या आप मुझे एक बार फिर मां जी कहोगे?
नौजवान ने ऊंची आवाज़ से कहा!
जी मां जी....
 
पर उस औरत ने ऐसा बर्ताव किया,
जैसे उसने सुना ही ना हो!
नौजवान ने फिर ऊंची आवाज़ में कहा जी मां जी....
औरत ने सुना और नौजवान के दोनों हाथ पकड़ कर चूमे!
अपने आंखों से लगाए और रोते हुए वहां से रुखसत हो गई।
 
नौजवान उस मंज़र को देख कर, 
अपने आप पर काबू नहीं कर सका
...और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे!
वह अपनी खरीदारी पूरी करे बगैर ही वापस चल दिया!
काउंटर पर पहुंचा तो कैशियर ने दस हज़ार का बिल थमा दिया....
नौजवान ने पूछा कि- ये दस हज़ार कैसे........?
 
कैशियर ने कहा आठ सौ रुपए का बिल आपका है और नौ हजार दो सौ आपकी मां का हैं!
जिन्हें आप अभी मां जी, मां जी...... कह रहे थे।
 
उस दिन का दिन और आज का दिन....
नौजवान अपनी असली मां को भी मौसी कहता है।
ये भी पढ़ें
यह मजेदार चुटकुला दिन बना देगा आपका : नेता कितना झूठ बोलते हैं...