मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

हमें आपस में दोस्ती कर लेनी चाहिए : खतरनाक है जोक

हिन्दी जोक्स चुटकुले
एक आदमी बड़े आराम से अपनी गाड़ी में जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही एक महिला की गाड़ी आ कर उसकी गाड़ी से टकरा गयी … 
पर एक्सीडेंट के बाद भी,
दोनों सुरक्षित बच गए।
 जब दोनों गाड़ी से बाहर आए तो महिला ने पहले अपनी गाड़ी को देखा जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, फिर वो सामने की तरफ गयी जहाँ आदमी भी अपनी गाड़ी को बड़ी गौर से देख रहा था। 
 
तभी वह महिला उससे रूबरू होते हुए बोली-देखिये कैसा संयोग है कि गाड़ियाँ पूरी तरह से टूट-फूट गयी पर हमें चोट तक नहीं आई!  यह सब भगवान की मर्जी से हुआ है ताकि हम दोनों मिल सकें।
 
 मुझे लगता है कि अब हमें आपस में दोस्ती कर लेनी चाहिए।
 
आदमी ने भी सोचा कि इतना नुकसान होने के बाद भी गुस्सा करने के बजाय दोस्ती के लिए कह रही है तो कर लेता हूं और बोला-आप बिल्कुल ठीक कह रही हैं कि ये सब भगवान की मर्जी से हुआ है।
 
तभी महिला ने कहा :
एक चमत्कार और देखिये कि …
पूरी गाड़ी टूट-फूट गयी पर अंदर रखी शराब की बोतल बिल्कुल सही है।
 
आदमी ने कहा : वाकई …
यह तो हैरान करने वाली बात है।
 
महिला ने बोतल खोली और बोली : आज हमारी जान बची है,
हमारी दोस्ती हुई है तो, क्यों न 
थोड़ी सी ख़ुशी मनाई जाए!
 
महिला ने बोतल को उस आदमी की तरफ बढ़ाया! आदमी ने बोतल को पकड़ा, मुंह से लगाया और आधी करके बोतल वापस महिला को दे दी।
 
फिर कहने लगा : आप भी लीजिए!
 महिला ने बोतल को पकड़ा 
उसका ढक्कन बंद किया और 
एक तरफ रख दी!
 
आदमी ने पूछा : 
क्या आप शराब नहीं पियेंगी?
 
महिला बड़े आराम से बोली : नहीं, मैं तो अब पुलिस का इंतज़ार करूंगी,ताकि मैं बता सकूं कि इस शराबी ने नशे में मेरी गाड़ी ठोक दी है!
 
सम्पूर्ण (स्मार्ट) नारी-शक्ति को कोटि-कोटि प्रणाम, बंदा यह एक्सीडेंट जीवन भर नहीं भूलेगा...  
ये भी पढ़ें
कम्बल में 2 की बजाए 4 टांगे : धमाकेदार है यह जोक