मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

प्रिय पापा, मैं घर छोड़कर जा रहा हूं : चक्कर आ जाएंगे चुटकुले को पढ़कर

प्रिय पापा, मैं घर छोड़कर जा रहा हूं : चक्कर आ जाएंगे चुटकुले को पढ़कर - Mast jokes in Hindi
एक बार एक पिता अपने पुत्र के Room के बाहर से निकला तो देखा,
Room एकदम साफ़ सुथरा था जो ज्यादातर देखने को नहीं मिलता है
और बेड के ऊपर एक लेटर रखा हुआ था.
इतना साफ़ Room देखकर पिता हैरान हो उठा।
 
पिता ने वो पत्र खोला।
और पढ़ना शुरू किया तो उसमें लिखा था|
.
प्रिय पापा ,
मैं घर छोड़कर जा रहा हूं।
मुझे माफ़ करना।
आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं Priya (शर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता हूं.... 
 
लेकिन हम दोनों परिवारों की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए राज़ी नहीं होंगे।
Priya आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्योंकि वो शराब पीती है।
लेकिन आप नहीं जानते शराब पीने वाला इंसान कभी झूठ नहीं बोलता है
मैं सुबह जल्दी इसलिए निकला क्योंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी
वो रात को कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गई थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया था
क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियां देती रहती है 
उसको सास ससुर के साथ रहना पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।
.
रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम Priya ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सीखा दिया। 
.
ऊपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है।
वो भी सीख ही लूंगा।
अपनी लाइफ तो सेट हो जाएगी।
बस आपका आशीर्वाद चाहिए।
.
आपका प्यारा बेटा Raju।
पेज के अंत में लिखा था: PTO
पिता ने अपने कांपते हाथों से पत्र पलटा तो उसपर लिखा था।
.
.
“चिंता मत करो पापा सामने वालों के यहां मैच देख रहा हूं।
बस ये बताना था कि मेरा रिजल्ट आ गया है और मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है.
इसलिए थोड़े में संतोष करो।
Table पर Result रखा है। साइन कर देना कॉलेज में जमा करना है....