बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

जो पहले बोलेगा वो नमक लाएगा : 3 आलसियों का यह जोक आपको लोटपोट कर देगा

जो पहले बोलेगा वो नमक लाएगा : 3 आलसियों का यह जोक आपको लोटपोट कर देगा - Mast jokes in Hindi
तीन आलसी कामचोर एक साथ खाना खा रहे थे
खाने में नमक कम था तो सवाल उठा कि
नमक कौन लाएगा एक आलसी बोला:-
जो पहले बोलेगा वो नमक लाएगा
.
सब बैठे रहे ना कोई बोला और
ना ही किसी ने खाना खाया
.
3 दिन गुजर गए और तीनों बेहोश हो गए
लोगों ने सोचा तीनों मर चुके हैं
.
अंतिम संस्कार की तैयारी हुई
पहले को जलाया जाने लगा तो
वह बोल पड़ा अरे मैं जिंदा हूं
तभी बाकी दो आलसी चिल्लाए:-
चल बेटा अब नमक ला।
ये भी पढ़ें
मामाजी, मौसाजी, फूफाजी या जीजाजी : मजेदार है यह जोक