शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

बे-मौसम बारिश का कारण : दमदार है यह जोक

जोक
'अभी तक' चैनल की खोजी पत्रकार ने ब्रेकिंग समाचार दिया है कि बे-मौसम बारिश का कारण एक सिद्ध पुरुष है। इस सिद्धपुरुष ने घोर तपस्या कर मौसम को भी वश में कर लिया है तथा ये जब चाहे बारिश, ठंड गर्मी ला सकते है।
 
एक एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में सिद्ध पुरुष से जब अभी तक ने पूछा कि महान तपस्या से मिली इस सिद्धि का प्रयोग कर आप बे मौसम बारिश क्यों कर रहे हैं तो

सिद्ध पुरुष का उत्तर था "गरमागरम पकौड़ियाँ खाने की इच्छा हो रही थी पर पत्नी केवल बारिश होने पर ही पकौड़ियां बनाती है तो मजबूरी में बारिश ही करना पड़ी । मुझे मौसम को वश में करने की सिद्धि मिली है पत्नी को वश में करने की नहीं।