• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. majedar joke on corona viurs
Written By

बराती हो या घराती : कोरोना काल की पार्टी का मजेदार जोक

बराती हो या घराती : कोरोना काल की पार्टी का मजेदार जोक - majedar joke on corona viurs
बराती हो या घराती : कोरोना काल की पार्टी का मजेदार जोक

कल पड़ोस में एक दावत थी पता नहीं किसकी थी।

देख कर खाने का मन करने लगा बस ड्रेस पहनी और पहुंच गए खाने।

दावत उड़ाई, खाकर निकलने ही वाली थी कि किसी को शक हो गया पकड़ लिया पूछने लगे बराती हो या घराती।

मैंने कहा :  मैं एक टीचर हूं इस बार हमारी ड्यूटी सरकार ने आदमी की गिनती करने में लगा दी है।

कहा है कोरोना काल में 100 से अधिक होने पर तुरंत ऊपर के अधिकारी को बताए।

सुनकर सभी ने काफी सम्मान किया और आते समय मिठाई का डिब्बा भी दिया।
 
 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर ने किया मीरा राजपूत के पहले प्यार का खुलासा, बोले- दूसरा प्यार होकर भी खुश हूं...