1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. lock down special jokes
Written By

मेरी हैसियत एक नौकरानी जैसी हो गई है :गज़ब का है जोक

जोक्स
आज पत्नी ने मोटे मोटे आँसू भर कर कहा, "इस मुए लॉकडाउन की वजह से मेरी हैसियत एक नौकरानी जैसी हो गई है"
 
मैने कहा, "डार्लिंग , बर्तन भांडे मैंने धोए, कपड़े मैंने  धोए, झाड़ू पोंछे से लेकर हर घर का काम मैंने कियातो तुम कैसे नौकरानी हो गयी?"
 
पत्नी बोली, "नौकर की बीवी तो नौकरानी ही हुई ना!"
 
अब बोलो साब। बात तो सही है न।
ये भी पढ़ें
वकील पति-पत्नी का मजेदार जोक : कैदी को भोजन देना अनिवार्य है