मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Latest Joke in hindi
Written By

मेरा नोट चल गया : गुप्ता जी का यह चुटकुला आपको हंसा देगा

मेरा नोट चल गया :  गुप्ता जी का यह चुटकुला आपको हंसा देगा - Latest Joke in hindi
एक औरत सड़क पर गोद में अपने बच्चे को लेकर रोए जा रही थी तभी वहां से गुप्ता जी गुजर रहे थे। गुप्ता जी ने उसके रोने का कारण पूछा।
 
औरत बोली, बच्चा बीमार है और दवा के लिए पैसे नहीं हैं।
 
गुप्ता जी ने जेब से 1,000 का नोट दिया और कहा कि जाओ, जाकर दवाई ले आओ और बच्चे के लिए कुछ खाना और दूध भी ले लेना। बाकी जो बचे, मुझे लाकर लौटा देना, मैं यहीं खड़ा हूं।
 
थोड़ी देर बाद औरत आई और 800 रुपए लौटाती हूई बोली कि 100 रुपए डॉक्टर ने लिए, 60 रुपए का खाना और 40 रुपए का दूध आया है।
 
गुप्ता जी बड़े खुश हुए और सोचने लगे कि नेकी कभी बेकार नहीं जाती। डॉक्टर को फीस भी मिल गई, बच्चे को दवा, दूध और खाना भी मिल गया और मेरा नकली नोट भी चल गया।