Jokes in Hindi : शराबियों के 5 नटखट चुटकुले आपको खूब हंसाएंगे
1. एक शराबी साधु से टकरा गया तो साधु बोला : अरे मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं।
शराबी ने श्राप को शराब सुना : बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।
2. उपदेशक : अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिए जाएं तो गधा क्या पियेगा?
शराबी : जाहिर है पानी पियेगा।
उपदेशक : क्यों?
शराबी : क्योंकि वो गधा है।
3. शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला : पानी तो मिला लो।
शराबी : हम इंडियन हैं, इतना पानी तो दारू देख के मुंह में ही आ जाता है।
4. पुलिस (शराबी से) : रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो?
शराबी (पुलिस से) : मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।
पुलिस (शराबी से) : इतनी रात मैं तुम्हें कौन भाषण देगा?
शराबी : मेरी बीवी।
5. एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा।
शराबी ने उससे कहा : एक टैक्सी ले आओ।
युवक : मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नहीं।
शराबी : तो नाराज क्यों होते हो भाई? एक हवाई जहाज ले आओ।