शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. karwa chauth jokes
Written By

करवा चौथ पर 6 मजेदार चुटकुले

करवा चौथ पर 6 मजेदार चुटकुले - karwa chauth jokes
करवा चौथ पर पति-पत्नी की वार्तालाप और आस-पास के मोहाल पर 6 मजेदार चुटकुले, आपके लिए.. 
 
1. 
बीवी ने करवा चौथ पे व्रत रखा, अगले दिन
बीवी : मैंने आपके लिए व्रत रखा आप मुझे कहीं घुमाने भी नहीं ले गए
 
पति : अरे चलो पिज्जा खाने चलते हैं
 
बीवी वेटर से : एक large पिज़्ज़ा लाओ
 
वेटर : मैडम पिज्जा थोड़ा बड़ा है, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस ? 
 
बीवी : 8 पीस खाऊंगी तो मोटी हो जाउंगी, 4 पीस ही कर दो 
 
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ...   
---------------- 
2. 
करवा चौथ के नशे में डूबे सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि.... 
 
बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा “भाजपा” के चुनाव चिन्ह से हो, लेकिन... 
 
बाकी के 364 दिन तो “कांग्रेस” और “आप” के चुनाव चिन्ह से होनी है….!!!
 
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ
---------------- 
3. 
 
पत्नी पति से : मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही हूं, फिर भी देख रही हूं आप पूरे स्वस्थ हैं।
 
पति- इसमें क्या है, मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूं और नियम से चलता हूं।
 
पत्नी- मुझे बेबकूफ मत समझो। साफ -साफ बताओ, कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिये करवा चौथ का व्रत रखती है।
 
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ
---------------- 
4. 
चांद का भी कमाल है भाई... 
 
कुछ दिन पहले दिखा तो, लाखों बकरे हलाल हो गए
 
और आज दिखेगा तो... 
 
लाखो बकरों को एक साल की और जिंदगी दे जाऐगा
 
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ
---------------- 
5. 
करवा चौथ पर विशेष ऑफर
 
करवा चौथ का व्रत रखने वाली सभी महिलाओं को गोल-गप्पे बिलकुल मुफ्त !
 
शर्ते लागू :
 
ऑफर केवल चन्द्रमा के निकलने से पहले तक.... 
 
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ
---------------- 
6. 
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव और जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है। 
 
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे... 
 
‘पतिदेव’ कहते हैं। 
 
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ
----------------
समाप्त