शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. joke of the day
Written By

एक बंदे की Cute Love Story : बुलेट 350 सीसी बनाम एक्टिवा

जोक्स
एक बंदे ने बुलेट 350 सीसी
मोटरसायकल खरीदी,
ताकि,
वो,
अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्गड्राइव पर घुमाने ले जा सके..
लेकिन,
 
किस्मत देखिए
बुलेट 350 सीसी की आवाज़ के कारण,
ड्राइविंग
करते समय वो अपनी गर्लफ्रेंड से बात नहीं कर पाता था,
तंग आ कर,
आखिरकार उसने अपनी बुलेट 350 सीसी,
जिसे उसने बड़े ही अरमानों से खरीदा था,
बमुश्किल एक महीने के भीतर,
घाटा उठाकर,
यानि नुकसान सहकर बेच दी,
बेच दी,
 
और
एक नई एक्टिवा खरीद ली,
अब वो बहुत खुश था..
उसकी लवलाइफ बहुत ही अच्छी चल रही थी,
लॉन्गड्राइव पर जाने में
उसे अब बहुत ही मज़ा आने लगा था,
क्योंकि, नई एक्टिवा,
उस बुलेट 350 सीसी की तरह तेज़ आवाज़ नहीं करती थी,
और वो,
बड़े ही आराम से ड्राइविंग करते हुए अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड से बातें कर पाता था,
दोनों के दिन बड़े ही अच्छे से कट रहे थे,
वक्त पंख लगा कर उड़ता रहा..
देखते ही देखते दो वर्ष कब बीत गये,
दोनों को पता ही न चला,
बहुत प्यार था उन दोनों को
एक दूजे से,
दोनों ने साथ-साथ जीने मरने की कसमें खाईं,
बंदा अच्छा खासा कमाता था,
गर्लफ्रेंड में भी कोई कमी न थी,
अत:
घरवालों को राज़ी कर के दोनों ने शादी कर ली,
अब वक्त और तेज़ी से गुज़रा..
एक साल बाद..
उसी बंदे ने वापस
.
.
.
.
एक्टिवा बेच कर,
बुलेट 500 सीसी खरीद ली..!
( वजह हर आदमी जानता है) .
ये भी पढ़ें
तरी खा लेते हैं पर पीस नहीं खाते : भारत में शाकाहारी लोगों की किस्म आपको हंसा देगी